आपदा से निपटने के लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर संयम व धैर्य से करें कार्य : वर्मा

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सिरमौर लायक राम वर्मा ने उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में जिला सिरमौर में दक्षिण पश्चिम मानसून-2024 की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

Jun 13, 2024 - 16:09
 0  13
आपदा से निपटने के लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर संयम व धैर्य से करें कार्य : वर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-06-2024

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सिरमौर लायक राम वर्मा ने उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में जिला सिरमौर में दक्षिण पश्चिम मानसून-2024 की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान होने वाली आपदा से निपटने के लिए संबंधित विभाग नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1077 है जिस पर कोई भी व्यक्ति आपदा की सूचना भेज सकता है। 

उन्होने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच मार्ग व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सड़कों के साथ लगती नालियों की साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि वर्षा के दौरान जल भराव की स्थिति न बने। उन्होंने जल शक्ति तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल स्रोत तथा पेयजल टैंकों की साफ सफाई तथा क्लोरिनेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि जल जनित रोगों से बचा जा सके।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह मानसून से पूर्व स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित दवाइयों की व्यवस्था करें तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग खाद्यानों का समुचित भंडारण करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग मशीनरी की आवश्यक मुरम्मत तथा इन्हें आपदा संभावित क्षेत्रों में पहुँचाना सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त गैर सरकारी संस्थाओं से भी समन्वय स्थापित किया जाए ताकि आपदा के दौरान आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवाऐ ली जा सके।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपदा की सूचना मिलते ही कार्य योजना बनाकर अविलंब कार्यवाही अमल में लाएं जिसके लिए अधिकारियों की अपनी भूमिका की जानकारी होना आवश्यक है इसके अतिरिक्त विभागीय अधिकारी आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रतिदिन आधार पर ऑनलाइन भेजना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत चिमा, एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान, एसडीएम कफोटा सुरेन्द्र मोहन, सहायक आयुक्त गौरव महाजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow