मार्ग पर भूस्खलन से 30 मीटर धंसी खड़ामुख-होली सड़क, बड़े वाहनों की आवाजाही बंद

भरमौर क्षेत्र में खड़ामुख-होली मार्ग पर डल्ली के निकट भूस्खलन होने से सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा धंस गया है, जिससे बड़ों वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है। हालांकि इस स्थान से मात्र छोटे वाहन निकल पा रहे हैं, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं

May 23, 2024 - 19:47
 0  47
मार्ग पर भूस्खलन से 30 मीटर धंसी खड़ामुख-होली सड़क, बड़े वाहनों की आवाजाही बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  23-05-2024
भरमौर क्षेत्र में खड़ामुख-होली मार्ग पर डल्ली के निकट भूस्खलन होने से सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा धंस गया है, जिससे बड़ों वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है। हालांकि इस स्थान से मात्र छोटे वाहन निकल पा रहे हैं, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। 
वहीं सड़क धंसने से बिजली विभाग की 11 केवी लाइन भी इसकी चपेट में आ गई है। इस कारण क्षेत्र में बिजली के 9 ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सड़क से नीचे बिजली टावर का निर्माण कर रही एजेंसी की लापरवाही के कारण सड़क धंसी है। 
निर्माण एजेंसी द्वारा की गई खुदाई की वजह से भूस्खलन हो गया और सड़क धंस गई। उधर, खड़ामुख-होली मार्ग पिछले एक महीने से अधिक समय से झिरडू मोड़ के समीप बंद पड़ा हुआ है। 
लगातार हो रहे भूस्खलन से यहां अब तक पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बन सका है। होली क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं से लिए जूझना पड़ रहा है। वाया सियूंर पुल से होकर छोटे वाहन ही होली पहुंच रहे हैं।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow