मिड डे मील के मेन्यू में होगा बदलाव, मोटे अनाज के साथ हर रोज मिलेंगे अलग-अलग पकवान

प्रदेश के स्कूलों में दोपहर के भोजन में अब बच्चे खिचड़ी ही नहीं, हरी सब्जियां, दाल और हलवा भी खाएंगे। बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हर माह मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव होगा।

Jun 3, 2024 - 12:36
 0  38
मिड डे मील के मेन्यू में होगा बदलाव, मोटे अनाज के साथ हर रोज मिलेंगे अलग-अलग पकवान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    03-06-2024

प्रदेश के स्कूलों में दोपहर के भोजन में अब बच्चे खिचड़ी ही नहीं, हरी सब्जियां, दाल और हलवा भी खाएंगे। बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हर माह मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव होगा।  इसके लिए शिक्षा विभाग ने आंशिक बदलाव कर एक नया मेन्यू भी स्कूलों को जारी कर दिया है। 

वहीं स्कूल प्रबंधकों को इसकी पालना करने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं।  साथ ही महीने के अंत में अगले महीने के मेन्यू के संबंध में जानकारी जारी कर दी है। जिसमें मोटे अनाज के साथ सब्जियों और स्वीट डिश को भी शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि इस मेन्यू के आधार पर दोपहर का भोजन को बच्चों को परोसा जाएगा।

शिक्षा विभाग की टीम इसको लेकर स्कूलों भी औचक निरीक्षण करेगी। गड़बड़ी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। सभी स्कूलों की मिड डे मील रसोई में इस मेन्यू को भी अंकित करना होगा। उधर, उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जिला सोलन राजकुमार पराशर ने बताया कि मेन्यू में बदलाव का उद्देश्य बच्चों को पोषण से भरपूर खाना प्रदान करना है। 

इसमें मोटे अनाज को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को इस मेन्यू के आधार पर ही बच्चों को दोपहर का भोजन परोसना होगा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिड डे मील मिलता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow