एचपीयू कोचिंग सेंटर में जल्द शुरू होगी HAS व IAS की निशुल्क कोचिंग 

प्रदेश विश्वविद्यालय के निशुल्क कोचिंग सेंटर में एचएएस और आईएएस की फ्री कोचिंग के लिए अब प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इससे पहले चुनाव आयोग से परमिशन न मिलने के चलते ये मामला लटका हुआ था। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि आचार संहिता के बाद ही छात्र फ्री कोचिंग ले पाएंगे

Jun 3, 2024 - 12:42
 0  10
एचपीयू कोचिंग सेंटर में जल्द शुरू होगी HAS व IAS की निशुल्क कोचिंग 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    03-06-2024

प्रदेश विश्वविद्यालय के निशुल्क कोचिंग सेंटर में एचएएस और आईएएस की फ्री कोचिंग के लिए अब प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इससे पहले चुनाव आयोग से परमिशन न मिलने के चलते ये मामला लटका हुआ था। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि आचार संहिता के बाद ही छात्र फ्री कोचिंग ले पाएंगे। यूनिवर्सिटी की ओर से इस बारे में प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन इसके लिए मंजूरी ही नहीं मिल पाई। 

एचपीयू की ओर से 11 मार्च तक आवेदन करने की तिथि रखी गई थी और उसके बाद कक्षाएं शुरू होनी थी। एचपीयू के इस कोचिंग सेंटर में कई सालों से पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। यह कोचिंग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। 

अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों, जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपए से कम है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों, जिनके परिवार की वार्षिक आय पांच लाख से कम है, उन उम्मीदवारों को कोचिंग नि:शुल्क प्रदान की जाती है। 

पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो जोगिंद्र सिंह धीमान ने बताया कि अब कोड ऑफ  कंडक्ट की समाप्ति के बाद छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी ताकि छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow