राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरह से निराशाजनक,सरकार की एक भी उपलब्धि का ज़िक्र नहीं : जयराम 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का एक दस्तावेज होता है। जिसमें सरकार के कार्यक्रमो और उपलब्धियों का जिक्र होता है। उन्होंने कहा की वह वर्षों से विधनसभा में

Feb 14, 2024 - 19:40
Feb 14, 2024 - 19:50
 0  16
राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरह से निराशाजनक,सरकार की एक भी उपलब्धि का ज़िक्र नहीं : जयराम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     14-02-2024

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का एक दस्तावेज होता है। जिसमें सरकार के कार्यक्रमो और उपलब्धियों का जिक्र होता है। उन्होंने कहा की वह वर्षों से विधनसभा में है. लेकीन पहली बार इतना निराशाजनक बजट अभिभाषण रहा। एक घंटे से ज़्यादा लंबे अभिभाषण में सरकार की एक भी उपलब्धि का ज़िक्र नहीं दिखा। 

सरकार खुद को कर्मचारी हितैषी बताती है लेकीन जो OPS में रिटायरमेंट के वक्त वेतन की आधी राशी मिलती थी उसे घटा कर 30 प्रतिशत लाने की बात हो रही है. यही नहीं सरकार के कर्मचारीयों को वेतन के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार कैसे कर्मचारी हितेषी हुई। 

जयराम ठाकुर ने सरकार से पूछा कि पहली कैबिनेट में 1 लाख़ नौकरियां देने का वादा करने के बाद अभी तक कितनी नौकरी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा चौड़ा मैदान में धरने पर है। JOA IT के मामले में सरकार के नुमाइंदे उच्चत्म न्यायालय में परीक्षाएं रद्द करवाने के लिए दलीलें देते रहे. मगर दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। 

इस दौरान नेता पार्तिपक्ष ने हमीरपुर चयन बोर्ड के बंद करने की कार्यवाही पर भी सवाल खडे किए। जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार हिमाचल के इतिहास में सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाली सरकार साबित होगी। 

पूर्व की भाजपा की सरकार क्या किया क्या नहीं जनता को इससे ज्यादा उत्सुकता इस बात की है कि वर्तमान सुखविंदर सिंह सुख सरकार ने 14 महीनों में क्या किया. लेकिन सरकार के इस दस्तावेज में इसका कहीं कोई जिक्र नहीं आया. सरकार ने सारा समय प्रदेश की पुर्व भाजपा सरकार और नरेन्द्र मोदी की सरकार को कोसने में ही लगा दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow