राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजे जाएंगे 125 करोड़ के 03 प्रस्ताव : उपायुक्त

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई

Sep 12, 2025 - 13:24
 0  5
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजे जाएंगे 125 करोड़ के 03 प्रस्ताव : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     12-09-2025

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 05 प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिसमें लगभग 125 करोड़ रूपए के 03 प्रस्तावों को राज्य आपदा मिटीगेशन फंड के माध्यम से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

बैठक में शिमला नगर निगम के दायरे में 90 करोड़ रूपए का प्रस्ताव रखा गया है। नगर निगम क्षेत्र में जहां पर भी आपदा होने की संभावना है या फिर पहले आपदा की घटनाएं हो चुकी है, इन सब के जीर्णोद्वार एवं सुरक्षा के लिए उक्त राशि के तहत कार्य किया जाएगा। वहीं दूसरा प्रस्ताव कृष्णानगर के समीप स्लाटर हाउस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खर्च किए जाएंगे। 

इस प्रस्ताव के तहत 14.98 करोड़ रूपए अनुमानित राशि तय की गई। वहीं तीसरे प्रस्ताव में रामचंद्रा चैक से हैनाल्ट पब्लिक स्कूल, हाउसिंग बोर्ड कलोनी जाखू आदि क्षेत्र सिकिंग जोन बन चुका है। ऐसे में इनके रेस्टोरेशन पर 19.81 करोड़ रूपये खर्च किए जाने है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि तीन प्रस्तावों के साथ वीडियो और फोटोग्राफी रिपोर्ट भी संलग्न की जाए। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देश देते हुए कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्रभावित क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से रेस्टोरेशन के कार्य किए जाएं। इसी कड़ी में ये प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजे जाएंगे।

वहीं दो अन्य प्रस्ताव में खामियां होने के कारण उपायुक्त ने पुन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसमें ठियोग के तहत पंडर केंची से चटोग मार्ग के लिए 2 करोड़ रूपये और रझाणा से सावी रोड़ के लिए 1.35 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रस्ताव है। बैठक में नगर निगम आयुक्त भूपिंद्र कुमार अत्री सहित लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow