राहत : राशनकार्ड धारकों को अब एक साथ मिलेगी तीन महीने के चीनी का कोटा 

सस्ते राशन के डिपुओं की मशीनों में खाद्य आपूर्ति विभाग ने चीनी कोटे के तीन माह का विकल्प डाल दिया है। ऐसे में प्रदेश के लाखों राशनकार्ड धारक चीनी का तीन माह का कोटा इस बार एक साथ मिलेगा

Jan 7, 2024 - 15:22
 0  38
राहत : राशनकार्ड धारकों को अब एक साथ मिलेगी तीन महीने के चीनी का कोटा 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     07-01-2024

सस्ते राशन के डिपुओं की मशीनों में खाद्य आपूर्ति विभाग ने चीनी कोटे के तीन माह का विकल्प डाल दिया है। ऐसे में प्रदेश के लाखों राशनकार्ड धारक चीनी का तीन माह का कोटा इस बार एक साथ मिलेगा। सिविल सप्लाई के गोदामों से डिपुओं को दो व तीन माह का चीनी का कोटा मुहैया करवाया जा रहा है, 

ताकि अगर कोई उपभोक्ता दीवाली कोटे से भी वंचित रह गया है, तो उसे भी चीनी का कोटा एक साथ मिल सके। बता दें कि सिविल सप्लाई के गोदामों से प्रदेश के उन डिपुओं को जनवरी माह में चीनी का तीन माह का कोटा एक साथ मुहैया करवाया जा रहा है, जो दिवाली कोटे से भी वंचित रह गए थे। हालांकि डिपुओं की पोश मशीनों में चीनी का दो माह का कोटा ही शो हो रहा था। 

ऐसे में राशनकार्ड धारकों को चीनी के एक माह के कोटे से वंचित रहना पड़ रहा था। इसी सिलसिले में गत दिनों प्रदेश डिपो संचालक समिति के सदस्य प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव आरडी नजीम से मिले थे। सचिव आरडी नजीम ने विभागीय अधिकारियों को उसी समय निर्देश जारी किए थे कि डिपुओं की पोश मशीनों में तुरंत तीन माह का विकल्प डाला जाए। 

शनिवार को प्रदेश के डिपुओं की पोश मशीनों में चीनी कोटे के तीन माह का विकल्प डाल दिया गया है। ऐसे में प्रदेश के वह राशनकार्ड उपभोक्ता, जिन्हें दिवाली का कोटा भी नहीं मिल पाया था, वे उपभोक्ता जनवरी माह में एक साथ चीनी का तीन माह का कोटा खरीद सकेंगे। प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव आरडी नजीम का आभार जताया है। 

पोश मशीनों में चीनी का तीन माह का विकल्प आने से राशनकार्ड धारकों के साथ-साथ डिपो संचालकों ने भी राहत की सांस ली है। क्योंकि सिविल सप्लाई के गोदामों से डिपुओं को दो व तीन माह का चीनी का कोटा मुहैया करवाया जा रहा है। 

जबकि डिपुओं की पोश मशीनों में चीनी का दो माह का ही विकल्प शो हो रहा था। इसके चलते दिवाली कोटे से बंचित राशनकार्ड धारकों को चीनी का कोटा नहीं मिल पा रहा था। गौरतलब रहे कि प्रदेश सरकार ने इस बार 88 हजार क्विंटल चीनी की खेप प्रदेश के डिपुओं को मुहैया करवाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow