मतदान केंद्रों पर नेटवर्क सुदृढ़ रखें सभी सेवा प्रदाता कंपनियां : अमरजीत सिंह

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बीएसएनएल और मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली अन्य कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला के सभी 532 मतदान केंद्रों पर अपना-अपना नेटवर्क सुदृढ़ रखें

Apr 20, 2024 - 13:07
 0  14
मतदान केंद्रों पर नेटवर्क सुदृढ़ रखें सभी सेवा प्रदाता कंपनियां : अमरजीत सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   20-04-2024

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बीएसएनएल और मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली अन्य कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला के सभी 532 मतदान केंद्रों पर अपना-अपना नेटवर्क सुदृढ़ रखें, ताकि मतदान के दिन डयूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिला में सभी क्रिटिकल मतदान केंद्रों सहित कम से कम 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में निर्वाचन प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जाएगी। यानि मतदान के दिन एक जून को जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 532 मतदान केंद्रों में से 266 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग होगी। 

इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी हर 2 घंटे के बाद रिपोर्ट प्रेेषित करेंगे। मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की समस्या आने पर भी पीठासीन अधिकारी को सेक्टर अधिकारी या निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी से संपर्क करना पड़ेगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए संबंधित सेवा प्रदाता कंपनियां अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी सुदृढ़ रखें तथा इस संबंध में पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर लें।
 
अमरजीत सिंह ने कहा कि 4 जून को भी जिला के तीनों मतगणना केंद्रों ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर और डिग्री कालेज बड़सर में लीज लाइन और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता रहेगी। इसके लिए भी पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow