दशमेश रोटी बैंक ने 50 परिवारों के जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

Jan 7, 2024 - 15:32
 0  9
दशमेश रोटी बैंक ने 50 परिवारों के जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

पिछले 6 सालों से लगातार समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रहा रोटी बैंक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    07-01-2024

समाज सेवा में अग्रणी दशमेश रोटी बैंक नाहन ने जरुरतमन्द दर्जनों  परिवारों को महीने भर का राशन व लोहड़ी त्यौहार को देखते हुए लोहड़ी का सामान भी उपलब्ध करवाया है। हर माह दशमेश सेवा सोसाइटी द्वारा स्थापित किये दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से जरुरतमन्द परिवारों को राशन दिया जाता है। 

दशमेश रोटी बैंक के संस्थापक सरबजीत सिंह ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि दिव्यांग, विधवा व् कुपोषण  का शिकार हुए बच्चों समेत जरूरतमंद करीब 40 से 50 लोगों को महीने भर का राशन आटा, चावल, दालें, रिफाइंड, नामक तेल समेत लोहड़ी के त्यौहार का सामान उपलब्ध करवाया गया हैं। 

उन्होंने कहा कि दशमेश रोटी बैंक पिछले 6 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। रोटी बैंक की ओर से हर महीने दर्जनों परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जाता है। मनुष्य इस जीवन में भगवान का नाम लेने हुआ मानवता की सेवा करने के लिए आया है.

ईश्वर को पाने के लिए मानवता की सेवा करना बेहद आवश्यक है। इसलिए हम सभी को खासकर अपने आस-पड़ोस से शुरू होकर मानवता की सेवा करते हुए जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता व मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। 

इस अवसर पर दलबीर सिंह, अरविंदर सिंह, सतिंदर कौर, गुनीत कौर, हरप्रीत कौर पिंकल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow