विकास खंड नाहन में 100 स्थानीय महिलाओं के लिए एक दिवसीय संवेदीकरण संवाद शिविर का आयोजन 

विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एनएसटीसी द्वारा संपोषित की जा रही परियोजना हिम प्रोडक्टिव सोसाइटी ऑफ़ सोशल वेलफेयर,जौणाजी रोड़, जिला सोलन,  हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांक 22 जुलाई को ग्राम पंचायत देवनी विकास खंड नाहन जिला सिरमौर में 100 स्थानीय महिलाओं के लिए एक दिवसीय संवेदीकरण संवाद शिविर का आयोजन

Jul 23, 2024 - 16:10
 0  10
विकास खंड नाहन में 100 स्थानीय महिलाओं के लिए एक दिवसीय संवेदीकरण संवाद शिविर का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    23-04-2024

विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एनएसटीसी द्वारा संपोषित की जा रही परियोजना हिम प्रोडक्टिव सोसाइटी ऑफ़ सोशल वेलफेयर,जौणाजी रोड़, जिला सोलन,  हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांक 22 जुलाई को ग्राम पंचायत देवनी विकास खंड नाहन जिला सिरमौर में 100 स्थानीय महिलाओं के लिए एक दिवसीय संवेदीकरण संवाद शिविर का आयोजन किया। 

जिसमे ग्राम पंचायत  देवनी की  प्रधान श्रीमती चिंता देवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही । शिविर का उद्देश्य माँ और बच्चे के लिए समुदाय में अपनाई जा रही जीवन शैली  का आकलन करना था। शिविर में स्थानीय महिलाओं से संवाद कर उनकी जीवन शैली के बारे में तर्क वितर्क किये गए । 

स्वास्थ्य विभाग से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर नीना ने गर्भवती महिलाओं से तर्क वितर्क करते हुए पाया कि गर्भवती महिलाएं सही समय पर अपनी स्वास्थ्य जाँच नहीं करवाती क्योंकि वे गर्भधारण करने के उपरांत तीन से चार महीने तक अपने गर्भधारण की किसी को खबर नहीं होने देती है जिसकी वजह से उनको फोलिक एसिड वाली गोली समय से नहीं मिल पाती और बच्चे का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाता। 

उन्होंने सभी महिलाओं से ये आग्रह किया की जैसे ही किसी महिला का महीना आना बंद होता है तो तुरंत उसको अस्पताल जाकर अपनी जाँच करवानी चाहिए ताकि उसके गर्भधारण को सुनिश्चित किया जा सके और समय पर जरुरी दवाओं का सेवन करवाया जा सके । 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवनी की प्रधान चिंता देवी,उपप्रधान शबनम बेगम, स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर नीना,काम्या चौहान, श्जया, सुमित्रा, लीलाबती, फरज़ाना, हिम प्रोडक्टिव सोसाइटी के प्रधान कमला भाटिया,नीलम,आदि सदस्य व ग्राम पंचायत देवनी व आसपास की महिलाएं शामिल हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow