तीन दिनों के भीतर बिजली बिल जमा नहीं हुआ तो कटेगा बिजली कनेक्शन , विद्युत बोर्ड ने जारी किया फरमान 

समय पर बिजली का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है। कंगाली की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने अब ऐसे उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जो उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल जमा नहीं करवाते। कई उपभोक्ताओं का महीनों से बिजली का बिल पेंडिंग होने के कारण भी विद्युत बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं काटता था

Aug 31, 2024 - 18:54
 0  42
तीन दिनों के भीतर बिजली बिल जमा नहीं हुआ तो कटेगा बिजली कनेक्शन , विद्युत बोर्ड ने जारी किया फरमान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  31-08-2024
समय पर बिजली का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है। कंगाली की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने अब ऐसे उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जो उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल जमा नहीं करवाते। कई उपभोक्ताओं का महीनों से बिजली का बिल पेंडिंग होने के कारण भी विद्युत बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं काटता था।  . 
लेकिन अब विद्युत बोर्ड के बिलों की लंबित राशि का लाखों रुपए का भुगतान उपभोक्ताओं के पास फंसा हुआ है , जिसके चलते अब विद्युत बोर्ड ने उन उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के उपमंडल शिलाई के तहत करीब 62 लाख रुपए के बिलों की राशि उपभोक्ताओं के पास फांसी हुई है। 
जिसके चलते राज्य विद्युत बोर्ड शिलाई उपमंडल के सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए 3 दिनों का समय दिया है। प्रेस को जारी बयान में विद्युत बोर्ड के शिलाई  उपमंडल के सहायक अभियंता ने कहा की शिलाई उपमंडल में करीब 62 लाख रुपए का बिल उपभोक्ताओं के पास पेंडिंग है। 
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि यदि किसी उपभोक्ता ने तीन दिनों के भीतर बिल जमा नहीं करवाया तो विद्युत बोर्ड बिना सूचना के ही बिजली का कनेक्शन काट देगा। सहायक अभियंता ने कहा कि उपभोक्ता विद्युत उपमंडल शिलाई के कार्यालय में आकर अथवा ऑनलाइन भी बिल की अदायगी कर सकता है , लेकिन यदि तीन दिनों के भीतर बिल की अदायगी नहीं हुई तो विद्युत बोर्ड बिना सूचना के ही उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट देगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow