शिक्षकों ने सीखे स्कूल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के गुर्र , डाइट आयोजित हुआ चार  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिला सिरमौर में विभिन्न प्रकार की आपदाओं के प्रति अतिसंवेदनशील क्षेत्र है, तथा यहां के स्कूल भी अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते हैं, अतः इसी उद्देश्य को मध्य नजर रखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), नाहन के सभागार में आपदा प्रबंधन विषय पर 4 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Aug 31, 2024 - 18:59
Aug 31, 2024 - 19:25
 0  12
शिक्षकों ने सीखे स्कूल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के गुर्र , डाइट आयोजित हुआ चार  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  31-08-2024
जिला सिरमौर में विभिन्न प्रकार की आपदाओं के प्रति अतिसंवेदनशील क्षेत्र है, तथा यहां के स्कूल भी अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते हैं, अतः इसी उद्देश्य को मध्य नजर रखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), नाहन के सभागार में आपदा प्रबंधन विषय पर 4 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यवाहक जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) अश्विनी ठाकुर ने बताया कि यह कार्यशाला 28 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक आयोजित हुई, जिसमें जिला सिरमौर के लगभग 35 अध्यापकों ने भाग लिया। 
इस कार्यशाला के समन्वयक ओंकार शर्मा (प्रवक्ता) डाइट, नाहन ने बताया कि कार्यशाला में जिलाधीश कार्यालय नाहन से राजन कुमार शर्मा आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ ने विस्तृत रूप से आपदाओं के प्रकार , प्रभाव , कारण , भूकंप , टेक्टोनिक प्लेट्स , आपदा जोखिम व न्यूनीकरण , स्कूल सुरक्षा एप्लीकेशन एवं रोड सेफ्टी तथा हिमाचल की आपदा प्रोफाइल के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया। इसके उपरांत द्वितीय सत्र में जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय नाहन से मोहम्मद शमीम (विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी) ने आपदा से संबंधित मनोविज्ञान विज्ञान , आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन , आपदा चक्र, प्रशासनिक भूमिका , प्रतिभागी की भूमिका तथा स्कूल आपदा प्रबंधन योजना व सुरक्षित स्कूल शिक्षा, जिले में पिछले वर्ष हुए आपदाओं के नुकसान , प्रभाव , कारण एवं विश्लेषण आदि के बारे में बच्चों के साथ व्यापक रूप से चर्चा की। 
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, नाहन से डॉ. विनोद कुमार संगल ने आपदाओं के दौरान प्राथमिक चिकित्सा उपचार , सीपीआर तकनीक , उपचार , मलेरिया, डेंगू , चिकनगुनिया आदि महामारियों के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके अतिरिक्त होमगार्ड कार्यालय से खोज एवं बचाव के लिए संसाधन व्यक्ति प्लाटून कमांडर संतोष कुमारी ने अपना व्याख्यान दिया। फायर ऑफिस से आये रमेश कुमार ने फायर के बारे में  प्रैक्टिकल रूप में करके हैंड्स ऑन प्रैक्टिस भी करवाई। 
इसके उपरांत अगले सत्र में विवेक कुमार कौशिक ने प्रतिभागियों को मानसिक संतुलन एवं उसके समाधान हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की व स्कूल शिक्षकों को इसका सक्रिय प्रयोग करने हेतु भी प्रेरित किया। सभी प्रतिभागियो को कार्यवाहक जिला परियोजना अधिकारी -सह-प्राचार्य (डाइट- नाहन) अश्विनी ठाकुर ने प्रमाण पत्र देकर इस कार्यशाला का समापन किया। अंत में समापन समारोह में डाइट नाहन से अंजना चौहान , निपुण एवं रीना चौहान व समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow