श्री कृष्णजन्माष्टमी के पवन अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्री रेणुकाजी झील में लगाई आस्था की डुबकी

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेश की आस्था की बड़ी प्राकृतिक झील रेणुकाजी में सेंकडों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरते हुए आस्था की डुबकी लगाई। इस तरह दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ श्री रेणुकाजी पहुंचे

Aug 26, 2024 - 15:50
 0  8
श्री कृष्णजन्माष्टमी के पवन अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्री रेणुकाजी झील में लगाई आस्था की डुबकी

क्षेत्र में गुग्गा नवमी को लेकर झील में छड़ियों का स्नान

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुकाजी    26-08-2024

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेश की आस्था की बड़ी प्राकृतिक झील रेणुकाजी में सेंकडों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरते हुए आस्था की डुबकी लगाई। इस तरह दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ श्री रेणुकाजी पहुंचे। 

वही तीर्थ के मंदिरों में कन्हैया जन्म उत्सव1 पर पालने को झूला झुलाया, वंही फलों से श्रद्धालुओं ने कान्हा का श्रृंगार किया। रेणुकाजी में गुग्गा नवमी से पूर्व गुग्गा महाराज के भक्त छड़ियों के साथ झील रेणुकाजी में पहुंचे व  छड़ियों के साथ झील स्नान किया।

गुग्गा भक्तों ने बताया कि जन्माष्ठमी के अवसर पर सदियों से परम्परा को निभाते हुए छड़ियों का स्नान करवाया जाता है। जिसके बाद नवमी को रात्रि जागरण आयोजित होता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow