महाविद्यालय पांवटा साहिब में संगीत विभाग द्वारा संगीत माधुरी तृतीय कार्यशाला आयोजित 

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में संगीत विभाग द्वारा संगीत माधुरी तृतीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की

Oct 26, 2023 - 15:43
 0  6
महाविद्यालय पांवटा साहिब में संगीत विभाग द्वारा संगीत माधुरी तृतीय कार्यशाला आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     26-10-2023

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में संगीत विभाग द्वारा संगीत माधुरी तृतीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की। योगेन्द्र एवं साथियों ने अपनी सुरीली आवाज में सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। 

डॉ. उषा जोशी ने मंच संचालन करते हुए सभी दर्शकों को आज की संगीत कार्यशाला से रूबरू करवाया । संगीत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. किरण शर्मा ने सभी अतिथिगणों एवं कलाकारों का औपचारिक स्वागत करते हुए आज के सन्दर्भ में संगीत के महत्त्व को बताया। प्रो. दीपा चौहान और प्रो. शीतल शर्मा ने बेहतरीन मंच संचालन करते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। 

उसके पश्चात निर्मल आश्रम ज्ञान धन एकेडमी ऋषिकेश की छात्राओं ने चतुर्भुज झूलत श्याम डोले और बाजे रे मुरलिया बाजे भजन के माध्यम से दर्शकों एवं शिक्षार्थियों को मोहित किया। इसी अकेडमी की नन्हीं छात्रा ने अपनी स्वर लहरियों के साथ हारमोनियम के साथ बिरज में श्याम धूम मचाए भजन पेश किया। गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा के संगीत अध्यापक श्री राजेश कुमार ने सितार वादन कला के  साथ अपनी प्रस्तुति दी जिसमें तबला वादक प्रदीप कुमार ने उनका साथ दिया। 

 दॅ स्कोलर्स  होम स्कूल के अध्यापक जसपाल सिंह ने सिख धर्म में प्रचलित रबाब वाद्य यंत्र की मधुर धुनों के साथ अपनी प्रस्तुति दी और इस वाद्य यंत्र के वादन कौशल को विद्यार्थियों को बताया । इसी क्रम में अमरीक सिंह संगीत अध्यापक गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल सूरजपुर ने बेहतरीन तबला वादन के साथ एवं योगेन्द्र की हारमोनियम युगलबंदी ने  विद्यार्थियों को अपनी कला से प्रेरित किया।

प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने संगीत विभाग द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यशाला में आमंत्रित सभी कलाकारों एवं छात्रों का धन्यवाद किया । संगीत हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है और इस तरह की पहल से महाविद्यालय लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर रहेगा । इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए  समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा है इसलिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। 

उन्होंने मीडिया का और इस कार्यशाला से जुड़े सभी प्रतिभागियों का भी आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम श्रृंखला में ज्ञान धन एकेडमी की छात्रा अवनी शर्मा ने वायलिन की मधुर धुनों से संगीत प्रेमियों एवं विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित किया। वायलिन विश्व के सबसे लोकप्रिय वाद्ययंत्र में से एक है जिसका प्रयोग पाश्चात्य संगीत से लेकर हर तरह के संगीत में किया जाता है। 

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन के संगीत अध्यापक हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक ओम प्रकाश शर्मा ने अपनी गायिकी एवं भजन हे री  सखी मंगल गाओ री तथा पंजाबी लोकगीत  सोनिए जे तेरे नाल और पाणी रे दीवे रे नारणा और बागो दे उड़े कूकड़े आदि सिरमौरी लोक गीतों से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर खूब तालियां बटोरी जिसमें प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों ने खूब नाटी लगाई। 

इसके बाद दॅ रोज ऑर्किड वर्ड स्कूल पांवटा साहिब के संगीत अध्यापक दलजीत सिंह की सुरीली आवाज़ ने सबके मन को जीत लिया । दिल में इक लहर सी उठी है अभी, सानु इक पल चैन न आए, आज जाने की जिद्द न किया करो आदि ग़ज़लों के द्वारा सबका साथ प्राप्त किया। 

हिमाचल प्रदेश संगीत विभाग की छात्रा कुमारी मोनिका शर्मा ने अपनी सूफी गायिकी के द्वारा एक से एक सुन्दर प्रस्तुतियां दीं। कार्यशाला के अंत में  महाविद्यालय संगीत विभाग द्वारा एक कव्वाली प्रस्तुत की गई। प्रो. रविन्द्र शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यशाला की समाप्ति राष्ट्रीय गान के साथ सम्पन्न हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow