श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस समारोह को दिया जाएगा भव्य रूप : उपायुक्त
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित होने वाले समारोह को भव्य रूप दिया जायेगा। उपायुक्त आज यहाँ श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यह समारोह 1 व 2 नवम्बर, 2025 को ऐतिहासिक रिज मैदान और पदमदेव परिसर शिमला में आयोजित किया जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-10-2025
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित होने वाले समारोह को भव्य रूप दिया जायेगा। उपायुक्त आज यहाँ श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यह समारोह 1 व 2 नवम्बर, 2025 को ऐतिहासिक रिज मैदान और पदमदेव परिसर शिमला में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जा चूका है और उन्होंने इस समारोह को बड़े स्तर पर भव्य रूप से आयोजित के निर्देश दिए हैं।
गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा और शिमला जिला प्रशासन के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए परिवहन व ठहरने की की सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम शिमला को आयोजन स्थल पर साफ़-सफाई और रिज पर ऐतिहासिक इमारतों को रौशनी से जगमग करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने मजबूत मंच और उसकी सुंदर सजावट भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त समारोह के दौरान सेना, पुलिस और होमगार्ड के बैंड के जवान भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
What's Your Reaction?