संगड़ाह की चूना खदानों पर नाटियों व नाटक के माध्यम से माइन सेफ्टी का दिया संदेश 

सिरमौर जिला के उममंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगती वालिया लाइमस्टोन माइन पर गुरुवार को खान सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Feb 23, 2024 - 19:40
 0  8
संगड़ाह की चूना खदानों पर नाटियों व नाटक के माध्यम से माइन सेफ्टी का दिया संदेश 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह    23-02-2024

सिरमौर जिला के उममंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगती वालिया लाइमस्टोन माइन पर गुरुवार को खान सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक दल सैंज के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक सबसे पहले सुरक्षा के माध्यम से जहां माइन सेफ्टी पर जानकारी दी। 

वहीं सिरमौर रासी लोक नृत्य व नाटियों के माध्यम से मजदूरों का मनोरंजन भी किया। नाटक के माध्यम से उन्होंने मजदूरों से खनन कार्य के दौरान सेफ्टी बूट, मास्क, बेल्ट, मफ व गोगल जैसे सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल व मोबाइल का प्रयोग न करने की भी अपील की। 

माइन सेफ्टी डिपार्मेंट निदेशालय गाजियाबाद एंव श्रीनगर द्वारा भेजी गई टीम के संयोजक सुशांत कुमार व सदस्य श्रीनिवास पांडे, कमल बरवाल तथा डीके सिन्हा ने भी मौजूद चूना खदान मजदूर तथा खान मालिकों को खान सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। 

कार्यक्रम के दौरान मजदूरों ने सुरक्षा शपथ भी ली। वालिया माइन के अलावा टीम ने हिमालय लाइमस्टोन माइन मंडोली व दुर्गा खदान बोरली का भी निरीक्षण किया और खदानों की बैंचिग व मजदूरों की सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया। कल उपमंडल संगड़ाह की वालिया माइन भूतमड़ी व राजेंद्र लाइमस्टोन माइन भड़वाना का निरीक्षण किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow