सदन में झूठे आंकड़े पेश कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही सरकार : नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार दस महीनें में प्रदेश को दस साल पीछे कर दिया यहां तक कि सरकार सदन में झूठे आंकड़े पेश कर रही हैं। चुनावों के समय भी और अब भी सदन को गुमराह किया जा रहा है। जनता की मांग पर जन प्रतिनिधि के निवेदन पर संस्थान खोले गये

Sep 20, 2023 - 19:54
 0  12
सदन में झूठे आंकड़े पेश कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही सरकार : नेता प्रतिपक्ष

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  20-09-2023
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार दस महीनें में प्रदेश को दस साल पीछे कर दिया यहां तक कि सरकार सदन में झूठे आंकड़े पेश कर रही हैं। चुनावों के समय भी और अब भी सदन को गुमराह किया जा रहा है। जनता की मांग पर जन प्रतिनिधि के निवेदन पर संस्थान खोले गये। मुख्यमंत्री ने बिना किसी कारण से सभी संस्थानों को बंद कर दिया। 
1050 से ज़्यादा कार्यरत संस्थानों को एक दिन में डिनोटिफ़ाई कर दिया गया। आज तक प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। ऐसा करके सिर्फ़ लोगों को दुःखी करने का काम किया गया।  नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब बद्दी-नालागढ़ है , लेकिन वहां पर बीडीओ का ऑफिस नहीं था , एसडीएम का ऑफिस नहीं था। 
जन प्रतिनिधियों और लोगों की मांग पर हमने बीडीओ और एसडीएम का ऑफिस खोला और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही उसे डिनोटीफाई कर दिया। इसके बाद जब बद्दी के विधायक और सीपीएस ने कहा कि बद्दी में बीडीओ और एसडीएम के ऑफिस नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी कि बद्दी में बीडीओ और एसडीएम के दफ़्तर खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने पद का मज़ाक़ बनाया। जब संस्थान को खोलना था तो उसे बंद क्यों कर दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow