सर्दियों को देखते हुए चूड़धार में मंदिर दर्शन के लिए न जायें श्रद्धालु

सिरमौर जिला के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चूड़धार की वर्तमान में यात्रा न करने के लिए प्रशासन ने अपील की है। प्रशासन द्वारा चूड़धार मंदिर के कपाट न खुलने तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चूड़धार की यात्रा न करने का परामर्श दिया गया है

Jan 18, 2024 - 19:21
 0  13
सर्दियों को देखते हुए चूड़धार में मंदिर दर्शन के लिए न जायें श्रद्धालु

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-01-2024
सिरमौर जिला के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चूड़धार की वर्तमान में यात्रा न करने के लिए प्रशासन ने अपील की है। प्रशासन द्वारा चूड़धार मंदिर के कपाट न खुलने तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चूड़धार की यात्रा न करने का परामर्श दिया गया है। 
एसडीएम संगडाह सुनील कुमार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में हिमपात व ठंड के कारण मंदिर मार्ग जोखिम व खतरे से भरे रहने की संभावनाओं के चलते चूड़धार मंदिर को दर्शन हेतु गत प्रथम दिसम्बर 2023 से ही बंद रखा गया है और मंदिर के कपाट अप्रैल माह तक बंद रहेंगे। 
उन्हांने कहा कि यात्रा के सम्बन्ध में पूर्व में जारी आदेशों  की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow