15 दिवसीय समरकैम्प में निखर कर आई 154 बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा : अनिल जैन

अरिहंत स्कूल में आयोजित समर कैम्प के समापन समारोह में छात्रों ने खूब समां बांधा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एआईएस चेयरमैन अनिल जैन शिरकत

Jul 29, 2023 - 19:56
 0  18
15 दिवसीय समरकैम्प में निखर कर आई 154 बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा : अनिल जैन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-07-2023

अरिहंत स्कूल में आयोजित समर कैम्प के समापन समारोह में छात्रों ने खूब समां बांधा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एआईएस चेयरमैन अनिल जैन शिरकत की। इस अवसर पर शोभा जैन  , जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन , वैशाली जैन ,  एआईएस की निदेशिका एवं प्रधानाचार्य दविंदर साहनी तथा माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या रिजी जी वर्गीस ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज Oneness theme Prayer से हुआ। 
 
 
तत्पश्चात् दीप प्रज्वलन के साथ -2 छात्रों  ने सुरम्य सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दो।  एआईएस की निदेशक एवं प्रधानाचार्य दविदर साहनी ने अतिथि देवो भव श्लोक द्वारा गणमान्य जनों व अभिभावको का सहृदय स्वागत किया। उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए बताया कि AIS नवीन शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक छात्र में छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करता है। 
 
 
विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी रुचि व कला का प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्नों के राजस्थानी नृत्य , बिहू नृत्य  ने खूब वाहवाही बटोरी। बच्चों ने पर्यावरण के प्रति जागृति फैलाने हेतु तथा आज के समाज में दिखावे की संस्कृति पर व्यंग्य करते हुए प्रेरणादायक  नाट्य मंचन किया। सूफी नृत्य ने तो दर्शको को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। छात्रों ने योग , एरोबिक के करतब व आसन दिखाए जिसे देख कर दर्शक दाँतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।
 
 
 कव्वाली , Bollywood गीत संगीत व छोटे-2 नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत ने दर्शको का मन मोह लिया। इन सभी के अतिरिक्त AIS के प्रांगण में Art & Craft , calligraphy की प्रदर्शनी लगाई गई। AIS में निर्मित की गई विशिष्ट stem Lab में बच्चों ने 3D Printing , 3d Pen , Sound sensor , Automatic car , Smart Dustbin के modals की प्रदर्शनी लगाई।
 
 
 विद्यालय परिसर में रॉकेट लॉन्चिंग , ड्रोन तथा Aeronautic लॉन्चिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। AIS के चेयरमैन अनिल जैन ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया। AIS के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने समर कैम्प की सफलता पर सभी को शुभकामना दी और भविष्य में इसी प्रकार छात्रों को नवीन मंच प्रदान करने का आश्वासन दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow