पोर्टल पर नीलाम होंगे वीवीआईपी वाहन नंबर, सरकार ने चार आरएलए में रजिस्ट्रेशन के लिए जारी की सीरीज 

अगर आप गाड़ी के लिए 0002 से लेकर 0010 तक का वीवीआईपी नंबर खरीदना चाहते हैं , तो आप परिवहन विभाग के फैंसी नंबर पोर्टल पर इन नंबर के लिए बोली लगा सकते

Jul 29, 2023 - 19:59
 0  92
पोर्टल पर नीलाम होंगे वीवीआईपी वाहन नंबर, सरकार ने चार आरएलए में रजिस्ट्रेशन के लिए जारी की सीरीज 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  29-07-2023

अगर आप गाड़ी के लिए 0002 से लेकर 0010 तक का वीवीआईपी नंबर खरीदना चाहते हैं , तो आप परिवहन विभाग के फैंसी नंबर पोर्टल पर इन नंबर के लिए बोली लगा सकते है। राज्य सरकार ने चार आरएलए में वीवीआईपी नंबर के रजिस्ट्रेशन के लिए सीरीज जारी कर दी गई है। राज्य सरकार ने आरटीओ ऑफिस सोलन, आरटीओ ऑफिस शिमला , आरटीओ ऑफिस सोलन, आरटीओ ऑफिस ठियोग और आरटीओ ऑफिस कांगड़ा शामिल है। 
 
 
गौरतलब है कि इससे पहले यह नंबर सिर्फ सरकार के लिए ही रिजर्व थे। इसके लिए सरकार को एक लाख रुपए फीस देनी पड़ती थी। हालांकि एचपी-07 सीरीज के 0001 के 10 नंबर अभी भी विभाग ने परिवहन विभाग ने जीएडी यानी लोक प्रशासन विभाग के लिए रिजर्व रखे है। यह नंबर मंत्रियों की गाडिय़ों में लगेंगे। जनता के लिए ओपन नंबर में स्पेशल रजिस्ट्रेशन फीस पांच लाख रुपए निर्धारित की है। यानी पांच लाख रुपए से बोली शुरू होगी। 
 
 
परिवहन विभाग ने मोटर व्हीकल रूल्स 1999 में संशोधन कर यह प्रावधान किया है। 0002 से 0010 तक के नंबर की न्यूनतम 75 हजार में नीलामी की जाएगी। 0011 से लेकर 0100 तक गाड़ी नंबर की नीलामी न्यूनतम 50 हजार रुपए में होगी। 
 
 
इस प्रकार अन्य श्रेणी के वाहन नंबर के लिए भी रेट निर्धारित कर दिए हैं। इसके अलावा 0101 से लेकर 9999 नंबर के लिए बोली 15000 रुपए से शुरू होगी। इसके अलावा 1100 नंबर से लेकर 9898 नंबर के लिए बोली 10,000 रुपए से शुरू होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow