सिरमौर के लोक गायक दीप खटराई का यूट्यूब पर लफड़ा 

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध लोक गायक दीप खटराई का कई एल्बमों सफलता के बाद अब रीमिक्स एल्बम लफड़ा यूट्यूब पर लॉन्च हो गई है। शनिवार को दीप खटराई की सिरमौर लोकगीतों की एल्बम लफड़ा लॉन्च हुई , जिसमें जिला सिरमौर के कई पारंपरिक और नए गीतों का संग्रह

Dec 2, 2023 - 18:49
 0  191
सिरमौर के लोक गायक दीप खटराई का यूट्यूब पर लफड़ा 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  02-12-2023
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध लोक गायक दीप खटराई का कई एल्बमों सफलता के बाद अब रीमिक्स एल्बम लफड़ा यूट्यूब पर लॉन्च हो गई है। शनिवार को दीप खटराई की सिरमौर लोकगीतों की एल्बम लफड़ा लॉन्च हुई , जिसमें जिला सिरमौर के कई पारंपरिक और नए गीतों का संग्रह है। 
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के जेल भोज के भराइना से संबंध रखने वाले दीप खटराई ने बताया कि अभी तक उन्होंने करीब डेढ़ सौ से अधिक पहाड़ी गीत गाए हैं। उन्होंने कहा कि तेलो री कढ़ाई, सुर्खी , सुषमा मिलती आई रे , मोनसो , बिरसु ,  खटराई ब्लास्ट और भाभी ब्लास्ट जैसे सुपरहिट एल्बमों के बाद आज यूट्यूब पर लफड़ा एल्बम लॉन्च की गई है। 
उन्होंने कहा कि इस एल्बम में जहां उन्होंने स्वरचित कई गाने कंपोज किए हैं वहीं होजुरा गीत को भी नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। दीप खटराई ने बताया कि इस एल्बम में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतकार सुरेंद्र नेगी ने मधुर संगीत दिया है। 
इस एल्बम की खासियत यह है कि इसमें जो भी गाने गाए गए हैं वह एकदम नए अंदाज में प्रस्तुत किए गए हैं ताकि लोगों को एक अलग अंदाज में नई एल्बम भा जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow