शिमला के वरुण ने जीता मिस्टर एशिया इंटरनेशनल का खिताब

हिमाचल प्रदेश के वरुण नंदियांण ने मिस्टर एशिया इंटरनेशनल-2023 का खिताब जीता है। हाल ही में नई दिल्ली में हुई मिस्टर एशिया इंटरनेशनल स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इस स्पर्धा के ग्रैंड फिनाले में 28 राज्यों से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है और विभिन्न राऊंड में उम्दा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मिस्टर एशिया इंटरनेशनल-2023 का खिताब अपने नाम किया

Dec 2, 2023 - 18:52
 0  48
शिमला के वरुण ने जीता मिस्टर एशिया इंटरनेशनल का खिताब
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-12-2023
हिमाचल प्रदेश के वरुण नंदियांण ने मिस्टर एशिया इंटरनेशनल-2023 का खिताब जीता है। हाल ही में नई दिल्ली में हुई मिस्टर एशिया इंटरनेशनल स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इस स्पर्धा के ग्रैंड फिनाले में 28 राज्यों से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है और विभिन्न राऊंड में उम्दा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मिस्टर एशिया इंटरनेशनल-2023 का खिताब अपने नाम किया। 
ब्लू रिकाॅर्ड्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित इस स्पर्धा के लिए ऑडिशन आयोजित किए थे। शिमला में आयोजित ऑडिशन में से वरुण नंदियांण का चयन हुआ है और वे पूरे हिमाचल से एकमात्र प्रतिभागी थे जोकि मिस्टर एशिया इंटरनेशनल-2023 के लिए चयनित हुए। वरुण मूल रूप से रोहड़ू के रहने वाले हैं और उनके पिता बिशन दास व माता सुनीता देवी अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 
खिताब जीतने के बाद शिमला पहुंचे वरुण ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से संबंधित रवीश ठाकुर को अपना रोल मॉडल मानते हैं और एक्टिंग व मॉडलिंग में करियर बनाना चाहते हैं। इससे पहले वे कई पहाड़ी गानों के वीडियो में अभिनय कर चुके हैं। उनकी एक्टिंग व मॉडलिंग के करियर की शुरुआत पहाड़ी गानों के वीडियो से हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी 3 से 4 प्रोजेक्ट ऑफर हुए हैं और इसमें शॉर्ट मूवी भी शामिल है। 
उन्होंने एक अकादमी द्वारा आयोजित मिस्टर हिमाचल स्पर्धा का खिताब वर्ष 2017 में जीता था। वरुण ने बताया कि उनकी योजना है कि वे जल्द थिएटर ज्वाइन करेंगे और यहां पर अभिनय के गुर सीखेंगे। उन्होंने कहा कि करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पता है कि उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने बताया कि वे रोहड़ू के गांव जतवाड़ी के रहने वाले हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow