पांच लाख रुपये की हेरोइन के साथ हरियाणा के नशा तस्कर गिरफ्तार

शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत फागु में पुलिस ने हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच लाख की हेरोइन बरामद की है। चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और कार में सवार होकर हेरोइन बेचने की फिराक में थे।

Mar 29, 2024 - 18:47
 0  15
पांच लाख रुपये की हेरोइन के साथ हरियाणा के नशा तस्कर गिरफ्तार
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  29-03-2024

शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत फागु में पुलिस ने हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच लाख की हेरोइन बरामद की है। चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और कार में सवार होकर हेरोइन बेचने की फिराक में थे। ठियोग पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की कार में सवार दो लोग नशे की तस्करी में संलिप्त हैं और कुफरी से ठियोग की तरफ जा रहे हैं। 
इस पर पुलिस ने फागु के पास नाका लगाकर कार को निरीक्षण के लिए रोका और तलाशी के दौरान कार सवार दो युवकों से 49.10 ग्राम हेरोइन बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पांच लाख रुपए है। तस्कर इस हेरोइन को छोटी-छोटी मात्रा में आगे बेचने की फिराक में थे और हेरोइन का सौदा करने जा रहे थे। उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने हेरोइन के साथ कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मनोज कुमार (32) निवासी गांव मिताथल तहसील भिवानी हरियाणा और अनिल कुमार (41) निवासी गांव सिंघवा खास तहसील नारनौंद हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow