बनेठी स्कूल कें वार्षिक समारोह में मुख्यतिथि विनोज शर्मा ने नवाजे होनहार

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेठी में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित किया गया। समाजसेवी विनोज शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जबकि, नशा निवारण परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत परमार, सेवानिवृत्त सी.एच.टी. गुरदीप शर्मा, पंचायत प्रधान बीना शर्मा और एस.एम.सी. प्रधान सुभाष शर्मा विशिष्ठ अतिथि रहे

Jan 10, 2024 - 20:00
 0  13
बनेठी स्कूल कें वार्षिक समारोह में मुख्यतिथि विनोज शर्मा ने नवाजे होनहार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    10-01-2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेठी में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित किया गया। समाजसेवी विनोज शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जबकि, नशा निवारण परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत परमार, सेवानिवृत्त सी.एच.टी. गुरदीप शर्मा, पंचायत प्रधान बीना शर्मा और एस.एम.सी. प्रधान सुभाष शर्मा विशिष्ठ अतिथि रहे। 

कार्यवाहक प्रिंसीपल मनीष कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जमा दो कक्षा के पारस सिंह बादल और रीना देवी को बैस्ट स्टूडैंट का अवार्ड दिया गया। गांधी हाउस को बेस्ट हाउस और जमा दो कक्षा की निकिता ठाकुर को बेस्ट कमांड प्राइज से नवाजा गया। 

जमा दो कक्षा में मार्च 2023 में बोर्ड की मैरिट सूची में रहने वाली तनु, शिक्षा ठाकुर, चंचल ठाकुर, अभिलाशा, विनाक्षी पुंडीर, पलक ठाकुर, ईशिका गुप्ता और नेहा देवी को सम्मानित किया गया। 

छठी कक्षा में प्रथम आने पर श्वेता ठाकुर, सातवीं में वंशिका शर्मा, आठवीं कक्षा में काजल ठाकुर, नौंवी कक्षा में ईशिता शर्मा, दसवीं में भावनी ठाकुर, जमा एक में पारस सिंह बाल और जमा दो में तनु को पुरस्कृत किया गया। 

सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए छठी कक्षा की सुनंदनी, सातवीं कक्षा की कृतिका, किरन और रितिक ठाकुर, आठवीं कक्षा की गौरी और आरूषी पुंडीर, नौंवी कक्षा की कोमल ठाकुर, दसवीं कक्षा की कोमल और अनुज ठाकुर, जमा एक की अंशु पुंडीर और जमा दो की आंचल को सम्मानित किया गया। 

खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने के लिए निकिता ठाकुर, ईशिता शर्मा, प्राची, रीना, अक्षय, रितिका ठाकुर, देव, पायल, मोनिका, अकांशी, प्राची, कृतिका, श्वेता ठाकुर, करन ठाकुर, काजल ठाकुर, निकिता ठाकुर, ईशिता शर्मा, महक, रीना, काजल, आर्यन, अमन, शीतल ठाकुर, वंदना, पायल, अक्षी, स्मृति ठाकुर और स्नेहा ठाकुर को पुस्कारों से नवाजा गया। 

अजय, गौरव, चंदन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, पारस, अनिश, करन, आंचल, रीना, आकृति, आस्था, सिमरन, समीक्षा, प्रिया, शुभम, विकासा और लक्ष्य को बेस्ट वालंटियर चुना गया। मंच संचालन ओ.पी. शर्मा और शालिनी ठाकुर ने किया। 

इस मौके पर पूर्व प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, संतोष ठाकुर, समस्त एस.एम.सी. सदस्य, अध्यापक विनय सैनी, जगत राम, ओम प्रकाश, फूल चंद, नरेश शर्मा, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, शालिनी, प्रीतिका गुरूंग, शबनम मुघल, ललिता वर्मा, सीमा शर्मा, स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow