सोलन-ठूंड बस सेवा को पुनः बहाल नहीं किया तो होगा आन्दोलन  : प्रेम ठाकुर

सोलन-पीरन-ठूंड बस सेवा को बंद करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पीरन व सतलाई पंचायत के लोगों के साथ बहुत बड़ा कुठाराघात किया है। इस बस सेवा को पुनः बहाल करने के करने के लिए  लोकसभा चुनाव के उपरांत  कसुपंटी भाजपा सरकार के साथ इस मुददे को प्रभावी ढंग से उठाएंगी

May 2, 2024 - 17:17
 0  9
सोलन-ठूंड बस सेवा को पुनः बहाल नहीं किया तो होगा आन्दोलन  : प्रेम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-05-2024

सोलन-पीरन-ठूंड बस सेवा को बंद करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पीरन व सतलाई पंचायत के लोगों के साथ बहुत बड़ा कुठाराघात किया है। इस बस सेवा को पुनः बहाल करने के करने के लिए  लोकसभा चुनाव के उपरांत  कसुपंटी भाजपा सरकार के साथ इस मुददे को प्रभावी ढंग से उठाएंगी। अगर सरकार द्वारा इस बस सेवा को पुनः आरंभ नहीं किया तो कसुपंटी भाजपा आन्दोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।

यह बात  भाजपा संगठनात्मक जिला शिमला के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीरन पंचायत के ट्रहाई में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक सामूहिक चर्चा करते हुए दी।

 प्रेम ठाकुर ने कहा कि कसुंपटी से काबीना मंत्री होने के बावजूद भी इस पंचायत को सोलन से चलने वाली एक मात्र सेवा को बीते एक वर्ष से बंद कर दिया है जिसके चलते इस क्षेत्र को लोगों को सोलन जाने के लिए जघेड़ तक आठ किलोमीटर के सफर के लिए निजी गाड़ी को चार सौ रूपये किराया अदा करना पड़ रहा है।

बता दें कि मशोबरा ब्लाॅक की अंतिम छोर की इस पंचायत के लोगों की सब्जी मंडी और अन्य सामान के लिए केवल सोलन मार्किट है। प्रेम ठाकुर ने कहा कि लोगों का कांग्रेस से मोह उठ गया है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खु कर्मचारियों के वेतन और अपने मंत्रियों की शान शौकत के लिए हर महीने कर्ज ले रहे हैं। 

उन्होने बताया कि यह मित्रों की सरकार है जहां पर सीएम के अपने विधायकों को कांग्रेस में घुटन महसूस करके  भाजपा में आना पड़ा है । इस समय हिमाचल प्रदेश सरकार अल्पमत में हैं और कभी भी गिर सकती है। उन्होने बताया कि सरकार ने महिलाओं को 15सौ रूपये प्रति माह देने के नाम पर ठगा है । सरकार के डेढ साल पूरे होने पर भी सभी गारंटियां अधूरी है। 

तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा अधूरा रह गया है। सीएम अपने विधायकों को नहीं संभाल पाए वह प्रदेश को कैसे चला सकते हैं। उन्होने दावा किया  कि इस बार भी शिमला संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुरेश कश्यप भारी मतों से विजयी रहेगें। कसंुंपटी विस से भी इस बार भाजपा को निश्चित रूप से भारी मतों से बढ़त मिलेगी। 

इस निर्वाचन के लोगों को काबीना मंत्री से बहुत उमीदे थी परंतु डेढ वर्ष के कार्यकाल में कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगी। इस मौके पर  मशोबरा ब्लाॅक की कोटी पंचायत के प्रधान रमेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रीतम ठाकुर, देवेन्द्र नंबरदार, बीडीसी सदस्य रमेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow