सौर ऊर्जा से 58 मेगावाट बिजली बना रहा हिमाचल, जल्द आबंटित होंगे 131 मेगावाट क्षमता के 93 और प्रोजेक्ट

राज्य में सौर ऊर्जा में बिजली का बड़ा उत्पादन घरों की छतों पर हो रहा है। इस बिजली को ग्रिड के माध्यम से इस्तेमाल में लाया जा रहा है। मौजूदा समय में प्रदेश में सौर ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता 58 मेगावाट

Sep 27, 2023 - 13:34
 0  11
सौर ऊर्जा से 58 मेगावाट बिजली बना रहा हिमाचल, जल्द आबंटित होंगे 131 मेगावाट क्षमता के 93 और प्रोजेक्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    27-09-2023

राज्य में सौर ऊर्जा में बिजली का बड़ा उत्पादन घरों की छतों पर हो रहा है। इस बिजली को ग्रिड के माध्यम से इस्तेमाल में लाया जा रहा है। मौजूदा समय में प्रदेश में सौर ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता 58 मेगावाट है। इसमें से 38.6 मेगावाट बिजली खुले मैदानों में लगाए गए प्रोजेक्ट के माध्यम से पैदा हो रही है।  

जबकि 20.28 मेगावाट बिजली घरों की छतों पर लगाए गए ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप प्रोजेक्ट के माध्यम से तैयार की जा रही है। अब आगामी दिनों में सौर ऊर्जा क्षेत्र में 131 मेगावाट की बढ़ोतरी दर्ज होने वाली है। इस आंकड़े के जुड़ते ही प्रदेश में सौर ऊर्जा का कुल उत्पादन 190 मेगावाट पहुंच जाएगा। 

राज्य सरकार ने 250 किलोवाट से पांच मेगावाट तक की क्षमता के 93 प्रोजेक्ट मंजूर किए हैं और इन प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू होने की संभावना है। हिम ऊर्जा विभाग के माध्यम से इन प्रोजेक्ट को लांच किया जा रहा है।

हिम ऊर्जा विभाग ने इसके लिए 28 सितंबर तक आनलाइन आवेदन की तारीख तय की है। विभाग के पास अभी तक इन प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए 89 आवेदन मिल चुके हैं। इन आवेदनों के माध्यम से कुल 87 मेगावाट बिजली तैयार होने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू विधानसभा सत्र में पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी साझा की थी। 

उन्होंने बताया कि 500 किलोवाट के प्रोजेक्ट विधानसभा की एक पंचायत में लगाने का फैसला किया गया है। प्रदेश में इस समय 110 ई-बसें चल रही हैं, जबकि 50 टैक्सियों को ई-टैक्सी के तौर पर चलाया जा रहा है। राज्य सरकार प्रदेश में 12 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की तैयारी में है। 

इनमें से 11 स्थानों के लिए बिजली बोर्ड को फंड मुहैया करवा दिया गया है। इसके अलावा पेट्रोल पंप में 54 ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की भी तैयारियां राज्य सरकार कर रही है। लाहुल-स्पीति के लिए दो मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। 

इसके अलावा पांगी घाटी के धरवास के लिए 400 किलोवाट के दो बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए हिलोर और धरवास पंचायतों का चयन किया गया है। साथ ही एचपीपीसीएल को 35 प्रोजेक्ट आबंटित किए गए हैं और इनकी क्षमता 728.4 मेगावाट है। इनमें से 32 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट ऊना जिला के पेखुवेला में आबंटित कर दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow