स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान तथा हिमकेयर योजनाएं निर्धन परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान तथा हिमकेयर योजनाएं निर्धन परिवारों के लिए किसी संजीवनी या वरदान से कम नहीं हैं। केंद्र सरकार की आयुष्मान व प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजनाओं का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की मदद करना

Jul 22, 2024 - 13:26
 0  42
स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान तथा हिमकेयर योजनाएं निर्धन परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    22-07-2024

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान तथा हिमकेयर योजनाएं निर्धन परिवारों के लिए किसी संजीवनी या वरदान से कम नहीं हैं। केंद्र सरकार की आयुष्मान व प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजनाओं का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की मदद करना है। आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है।

इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जो परिवार आयुष्मान योजना से वंचित रह गए, उन्हें भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। अगर किसी परिवार के दो सदस्यों ने एक साल में तीन लाख तक का मुफ्त इलाज करवा लिया, तो अन्य तीन सदस्य अगले दो साल तक दो लाख तक का ही मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। 

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत तथा हिमाचल की मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना हिमकेयर, दोनों योजनाओं के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख तक का कैशलैस उपचार कवरेज प्रदान किया गया था, परंतु हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना में पहली अप्रैल, 2022 से कुछ बदलाव किया गया। 

इसके तहत पहली अप्रैल से बीमा करवाने के लिए तीन साल के लिए 1000 रुपए रिन्यूअल फीस रखी गई है। इससे तीन साल के लिए एक परिवार के पांच लोगों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का प्रावधान किया गया, जबकि केंद्र की आयुष्मान योजना के अंतर्गत एक साल में एक परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow