हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पांच दिन हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में माैसम फिर करवट बदल सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पांच दिन हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-01-2025
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में माैसम फिर करवट बदल सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पांच दिन हल्की बारिश-बर्फबारी का का पूर्वानुमान जताया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ क्षेत्रों में 27 व 28 जनवरी को शीतलहर चलने का येलो अलर्ट है।
29 जनवरी से 2 फरवरी तक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। आज व कल पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है।
29, 30 जनवरी और 2 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। मैदानी जिलों में माैसम साफ रहेगा। वहीं 31 जनवरी व 1 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों के कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी और बिजली चमकने के आसार हैं। निचले पहाड़ी- मैदानी भागों में हल्की बारिश हो सकती है।
अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। फिर 3-4 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। जबकि राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं 28 जनवरी को कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।
What's Your Reaction?