हिमाचल प्रदेश में 6 अगस्त तक जारी रहे बारिश का दौर,जुलाई माह में शिमला में जमकर बरसे मेघ

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नही ले रहा है।आने वाले दिनों में भी अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नही है।पूरे प्रदेश भर में 6अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।भले ही मौसम विज्ञान केंद्र ने 1से 3 अगस्त तक मौसम की गतिविधि में कमी आने की संभावना

Jul 31, 2025 - 15:36
 0  13
हिमाचल प्रदेश में 6 अगस्त तक जारी रहे बारिश का दौर,जुलाई माह में शिमला में जमकर बरसे मेघ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    31-07-2025

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नही ले रहा है।आने वाले दिनों में भी अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नही है।पूरे प्रदेश भर में 6अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।भले ही मौसम विज्ञान केंद्र ने 1से 3 अगस्त तक मौसम की गतिविधि में कमी आने की संभावना जताई है लेकिन बावजूद इसके इस दौरान भी कुछ क्षत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में 25 जून से मानसून ने दस्तक दी थी।इसके बाद पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है ।बारिश के कहर से प्रदेश के मंडी जिला की में हालात असामान्य बने हुए हैं। वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग केंद्र ने 6 अगस्त तक  बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि  गत 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है । कांगड़ा मंडी कुल्लू में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। बाकी प्रदेश के शेष क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज है।  31 जुलाई आज गुरुवार को पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।

वहीं चंबा कांगड़ा और मंडी के कुछ एक क्षेत्र में आज 31 जुलाई को भारी बारिश भी आज हो सकती है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।आने वाले दिनों में 1 से 3 अगस्त तक मानसून की गतिविधि में कमी देखी जा सकेगी। इस दौरान मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है।  कुल्लू शिमला और सिरमौर में 1 से 3 अगस्त तक कुछ क्षेत्रोंन में बारिश होने की संभावना है।

4 अगस्त से एक बार फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है।4 से 6 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।लाहौल स्पीति किन्नौर को छोड़कर  ऊना बिलासपुर हमीरपुर,चंबा,कांगड़ा,मंडी कुल्लू, सिरमौर में 4 से  6 अगस्त के बीच कुछ एक क्षेत्र में भारी बारिश भी हो  सकती है। जुलाई माह में दो  जिलों सोलन लाहौल स्पीति को छोड़कर बाकी जिलों में सामान्य और उससे अधिक बारिश दर्ज की गई।जुलाई माह में शिमला में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow