हिमाचल राज्यसभा से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार रात इस्तीफा दे दिया। 20 फरवरी को नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद के चुने गए थे

Mar 4, 2024 - 21:39
 0  100
हिमाचल राज्यसभा से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया इस्तीफा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  04-03-2024
हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार रात इस्तीफा दे दिया। 20 फरवरी को नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद के चुने गए थे। इसके अलावा तीन अन्य उम्मीदवारों को गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था। गुजरात की राज्यसभा की चार सीटें खाली थीं। सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे। 
अब नड्डा गुजरात से संसद पहुंचे। हालांकि अभी राज्यसभा सांसदों के शपथ ग्रहण की कोई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। जेपी नड्डा का इस्तीफा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकार कर लिया है। जारी किए गए पार्लियामेंट्री बुलेटिन में लिखा है, 'हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों की परिषद (राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया। 
उनके उनका इस्तीफे को सभापति ने चार मार्च को स्वीकार कर लिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा राज्यसभा के जिन तीन भाजपा नेताओं को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया है, उनमें हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया, भाजपा नेता जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow