अचानक धड़ाम से टूट गया चिचोंग ब्रिज , पुल से गुजर रहा था डंपर 

जहां पिछले कुछ दिनों बिहार पुल गिरने के मामले में सुर्खियों पर रहा , वहीं अब हिमाचल में भी एक पुल धड़ाम हो गया , जिससे स्पीति से काजा को जोड़ने वाला मार्ग बाधित हो गया है। गनीमत यह रही कि जिस समय पुल टूट कर धड़ाम हुआ उस समय पुल के ऊपर से बजरी से भरा डंपर गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक रविवार को एनएच - 5 पर स्पीति के लोसर में काजा को जोड़ने वाला ब्रिज अचानक धड़ाम से टूट गया , जिस कारण स्पीति और काजा के बीच यातायात बाधित हो गया है

Aug 25, 2024 - 18:02
 0  179
अचानक धड़ाम से टूट गया चिचोंग ब्रिज , पुल से गुजर रहा था डंपर 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   25-08-2024
जहां पिछले कुछ दिनों बिहार पुल गिरने के मामले में सुर्खियों पर रहा , वहीं अब हिमाचल में भी एक पुल धड़ाम हो गया , जिससे स्पीति से काजा को जोड़ने वाला मार्ग बाधित हो गया है। गनीमत यह रही कि जिस समय पुल टूट कर धड़ाम हुआ उस समय पुल के ऊपर से बजरी से भरा डंपर गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक रविवार को एनएच - 5 पर स्पीति के लोसर में काजा को जोड़ने वाला ब्रिज अचानक धड़ाम से टूट गया , जिस कारण स्पीति और काजा के बीच यातायात बाधित हो गया है। 
अब प्रशासन द्वारा फिलहाल यातायात को कियामो पुल से डायवर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब पुल के ऊपर से एक बजरी से भरा डंपर गुजर रहा था। बताते हैं कि जैसे ही बजरी से भरा डंपर पुल के बीच में पहुंचा तो अचानक पुल टूट गया। इस हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। चालक पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है। पुल गिरने के बाद प्रशासन द्वारा यातायात को कियामो पुल से डायवर्ट कर दिया है। 
वहीं यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि बीआरओ के अधिकारियों से बात हो गई है। उन्होंने कहा कि बीआरओ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। विधायक ने कहा कि फिलहाल ट्रैफिक को कियामो पुल से डायवर्ट किया गया है और बीआरओ जल्द ही कल्वर्ट बनाने का कार्य आरंभ करेंगी। विधायक ने कहा कि शीघ्र ही चिचोंग पुल बनकर तैयार हो जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow