राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल की तैयारियां तेज,मालरोड पर 400 महिलाओं ने एक साथ डाली नाटी 

प्रदेश के जिला कुल्लू में राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल में दो दिन होने वाली महानाटी की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को मनाली के मालरोड में लगभग 400 महिलाओं ने एक साथ नाटी डालकर धमाल मचाया

Dec 26, 2023 - 20:03
Dec 26, 2023 - 20:05
 0  11
राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल की तैयारियां तेज,मालरोड पर 400 महिलाओं ने एक साथ डाली नाटी 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू      26-12-2023

प्रदेश के जिला कुल्लू में राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल में दो दिन होने वाली महानाटी की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को मनाली के मालरोड में लगभग 400 महिलाओं ने एक साथ नाटी डालकर धमाल मचाया। पर्यटक भी महानाटी में महिलाओं के साथ खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। पर्यटकों ने महानाटी को अपने मोबाइल में कैद किया और सेल्फियां लीं। 

31 दिसंबर को राइट बैंक के महिला मंडलों की सदस्य रिहर्सल करेंगी। दो से छह जनवरी तक राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सांस्कृतिक झांकियां, विंटर क्वीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेंगी। तीन और पांच जनवरी को मालरोड पर महानाटी का आयोजन किया जाएगा।

तीन जनवरी को लेफ्ट और पांच जनवरी को राइट बैंक की महिलाएं महानाटी डालेंगी। महानाटी में 250 महिला मंडलों की लगभग 3,000 सदस्य भाग लेंगी। मालरोड में पारंपरिक परिधानों में महिलाओं ने नाटी डाली तो पर्यटक भी रोमांचित हो गए। कदम से कदम मिलाकर महिलाओं ने कुल्लवी गीतों पर जोरदार नाटी डाली।

एसडीएम एवं विंटर कार्निवल कमेटी के उपाध्यक्ष रमन कुमार शर्मा ने बताया कि महानाटी का कार्निवल के दौरान दो दिन शानदार आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को लेफ्ट बैंक की महिलाओं की फाइनल रिहर्सल हुई। 31 दिसंबर को राइट बैंक की महिलाओं की रिहर्सल करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रिहर्सल में 98 महिला मंडलों की लगभग 400 महिलाओं ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow