अनिता अध्यक्ष और चंद्रकला महासचिव और सीमा प्रोजेक्ट शिलाई की कोषाध्यक्ष नियुक्त
आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन का प्रोजेक्ट शिलाई का सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन मे आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार, प्रोजेक्ट पौंटा की अध्यक्ष इंदु तोमर, वीरेंदर उपस्थित रहे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 25-01-2025
आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन का प्रोजेक्ट शिलाई का सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन मे आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार, प्रोजेक्ट पौंटा की अध्यक्ष इंदु तोमर, वीरेंदर उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन मे चर्चा हुई की सरकार न्यायालय के आदेशानुसार मिलने वाले ग्रेचुइटी के लाभ तक नही दे रही है । आशीष कुमार ने कहा कि सरकारें चाहे कोई भी रही हो इससे पहले भी कई बार प्रदेश मे आंगनवाड़ी ने जो हासिल किया है वो सिर्फ संघर्षो से हासिल किया है , यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा की सरकारें आती है और जाती है।
आंगनवाड़ी को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और आंदोलनों का सहारा हि लेना पड़ता है ,सम्मेलन मे आंगनवाड़ी के मुद्दों पर चर्चा करने के बाद 8 सर्कलों से आई कार्यकर्ताओं ने 36 सदस्यों की कमेटी का चयन किया जिसमे अनिता को अध्यक्ष चंदरकला को महासचिव, सीमा को कोषाध्यक्ष, मस्तो , शामा चम्पा को उपाध्यक्ष.और सविता, तारा को सह सचिव चुना गया।
इसके इलावा ,नारयणी, सीमा, कमला, सरिता, नीलम, गुलशन, इंदिरा, तारा, लक्ष्मी, सीमा आदि को कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की फरवरी माह में प्रोजेक्ट से दिल्ली अधिवेशन में और मार्च मे प्रस्तावित हड़ताल में प्रोजेक्ट से आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स बड़ चढ़ कर भाग लेंगे।
What's Your Reaction?