ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए देशभर में निकाली तिरंगा यात्राएं  

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में आज नाहन में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद  ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे

May 22, 2025 - 20:52
 0  6
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए देशभर में निकाली तिरंगा यात्राएं  

अनुराग ठाकुर बोले आज भी सेनाओं से सबूत मांग रही कांग्रेस,

पाकिस्तान चिल्ला रहा है कांग्रेस को सेनाओं पर नहीं भरोसा: अनुराग ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     22-05-2025

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में आज नाहन में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद  ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

तिरंगा यात्रा में आम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी पहुँचे । मीडिया से बात करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता आज भी आतंकवाद के खिलाफ हुई कार्रवाई का सबूत कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार चिल्ला रहा है कि उनके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है। 

साथ ही पाकिस्तान के नेता भारतीय सेना द्वारा मार गिराए गए आतंकियों के ताबूत को कंधा देने पहुंच रहे है जो खुद अपने आप में सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगा यात्राएं निकाल रही है जिसमें जबरदस्त उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जो विश्वास भारतीय सेना और प्रधानमंत्री पर दिखाया है वह अटूट है।

भारतीय सेना ने एक संदेश पूरी दुनिया को दिया है पहले एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर करके बता दिया है की मिट्टी में मिलाने में भारत ज्यादा समय नहीं लगाता भारत किसी को छेड़ता नहीं और भारत को कोई छेड़ता है तो भारत उसे छोड़ता नहीं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश को दिए गए अमृत स्टेशनों की सौगात पर बयान देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में लगातार  रेलवे का विस्तार किया जा रहा है और एक साथ 103 अमृत स्टेशन की देश को सौगात मिलना बेहद सराहनीय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow