प्रदेश में बिगड़े रहेंगे मौसम के तेवर, ओलावृष्टि-अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 28 मई तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 23 व 24 मई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-05-2025
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 28 मई तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 23 व 24 मई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है।
22 व 25 मई को अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में माैसम साफ बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के निचले व मध्यवर्ती इलाकों में हल्की बारिश के आसार है।
23 व 24 में को प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और अंधड़ चल सकता है ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में तापमान 34 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच चला हुआ है जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में बारिश के बाद तापमानों में गिरावट दर्ज की जाएगी।
What's Your Reaction?






