अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में समाया ट्राला, हादसे में चालक की मौत
हादसे में पोकलेन मशीन सडक़ से लगभग 300 मीटर नीचे अटक गई, लेकिन ट्राला सतलुज दरिया में समा गया

यंगवार्ता न्यूज़ - स्वारघाट 07-03-2025
रेलवे निर्माण में लगी कंपनी के लिए पोकलेन ले जा रहा ट्राला एप्रोच रोड से गिरकर सतलुज नदी में समा गया। बताया जा रहा है कि ट्राला पोकलेन लोड करके मेहला रेलवे साइट की ओर जा रहा था, लेकिन जब वह बाघछाल पुल से डेढ़ सौ मीटर आगे पहुंचा।
चढ़ाई चढ़ते वक्त वाहन ने संतुलन खो दिया और ट्राला मशीन समेत नीचे गिर गया। हालांकि हादसे में पोकलेन मशीन सडक़ से लगभग 300 मीटर नीचे अटक गई, लेकिन ट्राला सतलुज दरिया में समा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा लगभग शाम 7:00 बजे के करीब हुआ है।
हादसे के वक्त ट्राले में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






