यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 08-12-2024
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के कोठीपुरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जवाहर नवोदय विद्यालय ( जेएनवी ) कोठीपुरा में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने रविवार को स्कूल के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का समाचार मिलते ही ना के स्कूल प्रशासन में बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया।
इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई , जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी । बताते हैं कि छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस के मुताबिक मामला रविवार सुबह का है रविवार सुबह जब अन्य छात्र नाश्ता करके अपने अपने हॉस्टल में जा रहे थे तो इसी दौरान उसकी एक सहपाठी छात्रा ने बाथरूम में छात्रा के आत्महत्या की सूचना स्कूल प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बिलासपुर स्थित एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि छात्रा मूल रूप से हमीरपुर जिला की रहने वाली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।