अब अनचाही कॉल से मिलेगी निजात ! डिसप्ले पर नंबर के साथ दिखेगा फोन करने वाले का नाम 

देशभर में इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़त जा रहे हैं। शातिर अलग-अलग नंबरों से फोन कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। लेकिन अब जल्द ही इन फ्रॉड कॉल से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों इंटर ऑपरेटर ट्रायल कर रही हैं

Apr 15, 2025 - 18:36
 0  28
अब अनचाही कॉल से मिलेगी निजात ! डिसप्ले पर नंबर के साथ दिखेगा फोन करने वाले का नाम 

 न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  15-04-2025
देशभर में इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़त जा रहे हैं। शातिर अलग-अलग नंबरों से फोन कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। लेकिन अब जल्द ही इन फ्रॉड कॉल से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों इंटर ऑपरेटर ट्रायल कर रही हैं जो अगले हफ्ते तक पूरा हो जाएगा। अगर यह ट्रायल सफल रहा तो आपको फोन कॉल आने पर फोन नंबर के साथ फोन करने वाले का नाम भी डिसप्ले पर दिखाई देगा। 
इससे आप आसानी से इस बात का पता लगा पाएंगे कि क्या है फोन कॉल आपके लिए जरूरी है या नहीं। बता दें कि टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे 18 अप्रैल तक ट्रायल पूरा कर उसकी रिपोर्ट जमा करें। जिओ और एयरेटल के बीच ट्रायल खत्म हो गया है। एयरटेल और वोडाफोन के बीच ट्रायल अगले हफ्ते शुरू किया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियां हरियाणा और महाराष्ट्र में ये ट्रायल कर रही हैं। 
ट्रायल सही साबित होता है तो सरकार इसे धीरे-धीरे शुरू करने का ऑर्डर देगी। शुरू में इसका फायदा 4जी और 5जी यूजर्स को मिलेगा, हालांकि 2G यूजर्स को इस सर्विस के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कंपनियों को इस सर्विस को जल्द से जल्द शुरू करने का ऑर्डर दिया है। सरकार के इस फैसले के पीछे की वजह स्पैम कॉल्स पर रोक लगाना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow