यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-07-2025
नाचन से भाजपा विधायक एवं भाजपा प्रदेश सचिव विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश आपदा के कठिन दौर से गुजर रहा है। बहुत जगहों पर तबाही मची हुई है। जन सुविधा पूरी तरीके से बहाल नहीं हुई हैं। ऐसे में लोक निर्माण मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। आपदा प्रभावित लोग उनकी रात देख रहे हैं। ज्यादा तो सड़कें अभी भी पूरी तरीके से खुली नहीं है। ज्यादातर सड़कें बंद है। प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वह कहां हैं?
जिस समय आपदा राहत के कार्यों को गति देने के लिए उन्हें हमारे साथ खड़ा होना चाहिए था उस समय वह नजर नहीं आ रहे हैं। विनोद कुमार ने कहा कि जिस गति से सड़कों की बहाली का काम होना चाहिए था वैसा कुछ नहीं हो रहा है। बहुत जगहों पर सड़कें खोलने के लिए लोगों ने मजबूर होकर अपने संसाधनों से मशीनें लगवाई हैं। क्योंकि अभी तक लोक निर्माण विभाग वहां तक पहुंचा नहीं है। ज्यादातर ग्रामीण और लिंक रोड बंद होने की वजह से लोग सामान्य आवाजाही तो दूर , जरूरत पड़ने पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं और उन तक राहत सामग्री पहुंचाने में भी बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
आपदा प्रभावित ज्यादातर इलाका कृषि बागवानी और फूलों की खेती से जुड़ा है। ज्यादातर उत्पाद जल्दी खराब हो जाते हैं और उन्हें समय से बाजार पहुंचाना होता है। सड़कें खराब होने की वजह से आपदा से जो फसलें बच गई हैं वह भी बाजार नहीं पहुंच पा रही हैं। जब आपदाग्रस्त प्रदेश के मंत्री की सर्वाधिक आवश्यकता है तो माननीय मंत्री कहीं नजर ही नहीं आ रहे हैं।