दर्दनाक : बाइक के साथ खड़े युवकों को टक्कर मार खाई में जा गिरी गाड़ी, हादसे में 5 घायल
प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर ढेलू गदियाड़ा में सुबह-सुबह एक गाड़ी के खाई में लुढक़ जाने से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें चार को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज रैफर
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 26-08-2024
प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर ढेलू गदियाड़ा में सुबह-सुबह एक गाड़ी के खाई में लुढक़ जाने से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें चार को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में संदीप कुमार पुत्र ज्ञान चंद गांव सिमस, अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल गांव सिमस, गौरव कुमार पुत्र गुड्डू राम गांव टोबड़ी जोगिंद्रनगर, आंशुल पुत्र गुड्डू राम गांव टोबड़ी जोगिंद्रनगर व अविनाश पुत्र अतुल कुमार झंडूता शामिल हैं।
इसमें सिमस से संदीप व अमित मौके पर अपनी बाइक साथ खड़े थे, वहीं गाड़ी आई और उन्हें टक्कर मारती हुई खाई में लुढक़ गई। गौरव व आंशुल दोनों सगे भाई हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?