क्यूएफएक्स मामला : मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को किया जब्त  

क्यूएफएक्स कंपनी के जरिये फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले में मंडी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अमल पर लाई है। ठगी की काली कमाई से खरीदे गए पांच वाहनों को पुलिस ने जब्त किया

Dec 1, 2023 - 14:15
 0  21
क्यूएफएक्स मामला : मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को किया जब्त  

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     01-12-2023

क्यूएफएक्स कंपनी के जरिये फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले में मंडी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अमल पर लाई है। ठगी की काली कमाई से खरीदे गए पांच वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। जब्त किए गए वाहनों में तीन लग्जरी वाहन हैं। जबकि एक बुलेट और एक स्कूटी है।  

पुलिस की इस कार्रवाई हड़कंप मचा हुआ है। जबकि पुलिस के रडार में कई लोग हैं। मंडी पुलिस ने आरोपी केवल कृष्ण निवासी टकारला तहसील अंब जिला ऊना की फॉर्च्यूनर गाड़ी और रॉयल इनफिल्ड को कब्जे में लिया है।

जबकि चमल लाल निवासी डाकघर दुल जोगिंद्रनगर की ग्रैंड विटारा गाड़ी को सीज किया है। यह गाड़ी चमन लाल की पत्नी डोलमा देवी के नाम पर है।  पुलिस ने आरोपी रमेश चंद निवासी नकेहड़ डाकघर हराबाग तहसील जोगिंद्रनगर की हरियाणा नंबर ऑडी गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। यह गाड़ी पुष्प यादव के नाम पर है। 

इसके अलावा जितेंद्र कुमार निवासी बालकरूपी जोगिंद्रनगर की एक्टिवा स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया। इस ठगी के पूरे में खेल में अब तक एक महिला समेत कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले से जुड़े तीन आरोपी विदेश में भूमिगत हो गए हैं।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow