बर्फबारी के बाद अटल टनल से होकर केलांग मनाली के बीच एचआरटीसी बस सेवा बंद

लाहुल घाटी में बर्फबारी के बाद अटल टनल से होकर केलांग मनाली के बीच एचआरटीसी की बस सेवा बंद हो गई है। हालांकि मनाली से अटल टनल नॉर्थ पोर्टल तक फ़ॉर वाई फ़ॉर वाहनों में सैलानी पहुंच रहे

Dec 1, 2023 - 14:18
 0  20
बर्फबारी के बाद अटल टनल से होकर केलांग मनाली के बीच एचआरटीसी बस सेवा बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग     01-12-2023

लाहुल घाटी में बर्फबारी के बाद अटल टनल से होकर केलांग मनाली के बीच एचआरटीसी की बस सेवा बंद हो गई है। हालांकि मनाली से अटल टनल नॉर्थ पोर्टल तक फ़ॉर वाई फ़ॉर वाहनों में सैलानी पहुंच रहे हैं, लेकिन कोकसर से आगे ग्राम्फू और दारचा से बारालाचा की तरफ सडक़ मार्ग बंद हो गया है।

लाहुल स्पीति प्रशासन ने अटल टनल होकर सिस्सू की तरफ आ रहे पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल के साथ तेलिंग, कोकसर, सिस्सू और गोंदला के ऊंचाई वाले रिहायशी इलाकों में आधा फुट तक हिमपात हुआ है। जिस कारण पूरे घाटी में शीत लहर चल रहा है।

ताजा बर्फबारी के बाद एचआरटीसी केलांग डिपो ने अटल टनल होकर चलने वाली बस सेवाएं बंद कर दी है, जबकि केलांग उदयपुर के बीच बस सेवा जारी है। उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि गुरुवार रात को अटल टनल के दोनों छोर समेत चंद्रा वैली में करीब आधा फुट तक बर्फ गिरी है।  यात्रियों को एहतियात बरतने की अपील की गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow