दीपावली पर सिरमौर में निगम ने चलाई अतिरिक्त बसें,लोकल रूटों पर अतिरिक्त बसों की अधिक डिमांड
दीवाली के मद्देनजर लोगो की अधिक आवाजाही को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सिरमौर जिला में भी अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है जिला मुख्यालय नाहन से विभिन्न रूटों पर निगम की अतिरिक्त बसों को भेजा जा रहा

20 अक्टूबर को 5 बजे तक चलेगी निगम की बसें
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-10-2025
दीवाली के मद्देनजर लोगो की अधिक आवाजाही को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सिरमौर जिला में भी अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है जिला मुख्यालय नाहन से विभिन्न रूटों पर निगम की अतिरिक्त बसों को भेजा जा रहा है
मीडिया से बात करते हुई अंतर राज्य बस अड्डा नाहन के सहायक प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा भीड़ को देखते हुए आवश्यकता अनुसार विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त बसों को भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से लोकल रूट पर अतिरिक्त बसों की आवश्यकता पड़ रही है साथ ही चंडीगढ़ रूट पर भी अतिरिक्त बसों को भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि कहीं से भी अतिरिक्त बस लगाने के डिमांड आती है तो वहां के लिए बसों का पहले ही प्रबंध किया गया है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली के दिन 20 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे तक उच्च अधिकारियों के निर्देशों के मुताबिक परिवहन निगम की बसें चलाई जाएगी।
What's Your Reaction?






