नशे के खिलाफ एक जुट हुए ग्रामीण , ग्राम सभा बैठक में चिट्टा मुक्त हिमाचल बनाने की ली शपथ

चिट्टा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए जुन्गा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीरन विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान किरण शर्मा ने की। इस मौके पर पंचायत सचिव राजीव ठाकुर ने चिट्टा मुक्त हिमाचल बनाने बारे ग्राम सभा में मौजूद लोगों को शपथ दिलाई। किरण शर्मा ने अभिभावकों से अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने का आग्रह किया ताकि बच्चे किसी नशे का शिकार बनकर अपना जीवन बर्बाद न कर दें

Jan 21, 2026 - 19:43
 0  8
नशे के खिलाफ एक जुट हुए ग्रामीण , ग्राम सभा बैठक में चिट्टा मुक्त हिमाचल बनाने की ली शपथ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  21-01-2025
चिट्टा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए जुन्गा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीरन विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान किरण शर्मा ने की। इस मौके पर पंचायत सचिव राजीव ठाकुर ने चिट्टा मुक्त हिमाचल बनाने बारे ग्राम सभा में मौजूद लोगों को शपथ दिलाई। किरण शर्मा ने अभिभावकों से अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने का आग्रह किया ताकि बच्चे किसी नशे का शिकार बनकर अपना जीवन बर्बाद न कर दें। उन्होने कहा कि सरकार ने हिमाचल को चिटटा मुक्त बनाने का संकल्प लिया उसके लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। 
ग्राम सभा बैठक में विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रहाई में सेवारत फार्मासिस्ट हेतराम ने चिटटा के दुष्प्रभाव बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिटटा अफीम से तैयार किया गया एक पदार्थ है जिसके सेवन से अनेक युवा अपना बहुमूल्य जीवन बर्बाद कर चुके हैं। उन्होने बताया कि चिटटा का सेवन मनुष्य के शरीर के लिए हानिकारक है। इसके उपयोग से थकान , चक्कर आना , मतली , चिड़चिड़ापन , सिरदर्द , कंपकपी जैसी अनेक बीमारियां लगती है। इस मौके पर शुभम शर्मा पटवारी ने चिटटा मुक्त हिमाचल बनाने बारे अपने सुझाव दिए। 
बैठक में पंचायत उप प्रधान संजीव मेहता व समस्त वार्ड सदस्य , ग्राम संगठन की प्रधान विमला वर्मा , सचिव विद्या कुमारी , आंगनबाडी कार्यकर्ता उषा वर्मा, कांता शर्मा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कोटी में भी विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान रमेश शर्मा ने की। इस मौके पर भी चिट्टा मुक्त हिमाचल बनाने की शपथ ली। सीएचसी कोटी की चिकित्सा प्रभारी डॉ0 निकिता ने लोगों को चिटटा के दुष्प्रभाव बारे जानकारी दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow