भूस्खलन के कारण पांच सितंबर तक कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर सभी ट्रेनें रद्द
विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर हुए भूस्खलन के कारण पांच सितंबर तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-09-2025
विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर हुए भूस्खलन के कारण पांच सितंबर तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। सोमवार को हुई बारिश के बाद ट्रैक पर कोटी से कनोह रेलवे स्टेशन के बीच जगह-जगह मलबा गिरा हुआ है।
वहीं, कई जगहों पर ट्रैक भी डैमेज हो गया है। बता दें कि रविवार शाम को भी सनवारा फाटक के पास भूस्खलन होने से शिमला से कालका आने वाली सभी ट्रेनें लेट हुई थी। ट्रैक पर भारी पत्थर गिरने से पटरी क्षतिग्रस्त हो गई थी। रात करीब नौ बजे तक ट्रैक की मरम्मत होने के बाद ही ट्रेनें कालका गई।
What's Your Reaction?






