मंडी के एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर परिजनों से 50 हजार रुपये की मांगी फिरौती  

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर परिजनों से 50 हजार रुपये नकद फिरौती मांगने का मामला सामने आया

Apr 22, 2025 - 16:47
 0  9
मंडी के एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर परिजनों से 50 हजार रुपये की मांगी फिरौती  

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     22-04-2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर परिजनों से 50 हजार रुपये नकद फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। परिजनों की तरफ से 20 हजार रुपये शातिरों को दे दिए गए। 

आरोप है कि इस पर और मांग की गई और शातिरों ने मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड छीन लिए। मारपीट भी की। जैसे-तैसे बचकर घर पहुंचे पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार बीते शनिवार को शिकायतकर्ता जोगिंद्रनगर के रोपा पधर पंचायत निवासी सूरज कुमार को ऑल्टो कार में बिठाकर एक व्यक्ति मंडी पठानकोट हाईवे से सटे चौंतड़ा बाजार तक ले गया। 

यहां से मचकेहड़ नामक जगह पर एक अन्य नामजद व्यक्ति भी अपहरण की इस वारदात में शामिल हुआ। बैजनाथ के अवाही नाग मंदिर में कार को एस्कॉट करते हुए एक और बाइक चालक बैजनाथ की ओर ले गया। इसके बाद आरोपियों ने बीड़ बिलिंग की एक कैंपिंग साइट में कई घंटों तक बंधक बनाकर 50 हजार की धनराशि की मांग पीड़ित की पत्नी से की। 

इस पर पत्नी ने 20 हजार रुपये उन्हें दिए। थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर सकीनी कपूर ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow