हिमाचल के कुछ भागों में पांच दिनों तक मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में पांच दिनों तक माैसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 22 और 24 से 27 अप्रैल के दौरान ऊंचे पहाड़ी और आसपास के मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-04-2025
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में पांच दिनों तक माैसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 22 और 24 से 27 अप्रैल के दौरान ऊंचे पहाड़ी और आसपास के मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। 23 व 28 अप्रैल को पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं।
बीते 24 घंटों के दाैरान नयना देवी में 24.2, बिजाही 23.0, घाघस 17.2, बिलासपुर 16.4, मालरांव 16.2, हमीरपुर 15.0, कोठी 13.2, स्लापड़ 10.5, धर्मशाला 9.5, अघार 9.4, गुलेर 7.6, कांगड़ा और सेऊबाग 7.2, मनाली 7.1, मैहरे बड़सर 7.0, सुजानपुर टिहरा 6.8, मंडी 6.4, भुंतर 6.0, कुफरी, रोहड़ू, सराहन और ऊना 5.0 , कुकुमसेरी 4.8, मुरारी देवी में 4.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
What's Your Reaction?






