मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक युवक किया गिरफ्तार 

एसपी कुल्लू डाक्टर गोकुल चंद्र कार्तिकेयन ने बताया कि बुधवार रात मनु रंगशाला में दो युवकों के बीच पहले बहस हुई और उसके बाद एक युवक ने शीशे की बोतल से मृतक युवक के गले पर वार किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई

Jan 24, 2025 - 14:06
 0  43
मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक युवक किया गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली    24-01-2025

कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस बात की जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई, जिसके चलते एक युवक की शीशे की बोतल मारकर हत्या कर दी गई। 

पुलिस की टीम ने मृतक युवक दक्ष उम्र 19 निवासी वशिष्ठ के शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

एसपी कुल्लू डाक्टर गोकुल चंद्र कार्तिकेयन ने बताया कि बुधवार रात मनु रंगशाला में दो युवकों के बीच पहले बहस हुई और उसके बाद एक युवक ने शीशे की बोतल से मृतक युवक के गले पर वार किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 

रात के समय ही पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई और थोड़ी ही देर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पुलिस की टीम आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। एसपी ने बताया कि पुलिस अभी भी इस मामले की छानबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow