यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-01-2025
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला मुख्यालय नाहन में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास द्वारा मौजूद लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान यहां इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना की लाभार्थियों को पात्रता पत्र भी वितरण किए गए और खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाली बेटियों का सम्मान करने के साथ साथ 3 नवजात बेटियों को भी सम्मानित किया गया।
मीडिया से बात करते विधायक अजय सोलंकी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी और कहा कि आज बेटियां समाज में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। सोलंकी ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इस योजना के तहत सिरमौर जिला में विभाग द्वारा कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जो सराहनीय प्रयास है उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभी और बेहतर कार्य जमीनी स्तर पर करने की आवश्यकता है ताकि लिंगानुपात में और सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया। यह दिवस लड़कियों को सशक्त बनाने और उन्हें लैंगिक भेदभाव से मुक्त वातावरण प्रदान करने की दिशा में जागरुकता बढ़ाने का काम करता है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्तमान समय में देश की बेटियों की लगभग हर क्षेत्र में हिस्सेदारी है, लेकिन अब भी ऐसे कई परिवार हैं जो बेटियों को जन्म नहीं देना चाहते। देश में बालिका दिवस मनाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य लड़कियों को सहायता और अलग-अलग तरीके के अवसर प्रदान करना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व बहुत अधिक है, यह बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूक करना है।
इसके अलावा बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में सभी लोगों को जागरूक करना भी उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान विधायक को अजय सोलंकी ने मौजूद लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान से संबंधित नाटक, स्लोगन राइटिंग व भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल , जिला कार्यक्रम अधिकारी , नगर परिषद के पार्षद राकेश गर्ग , मीडिया प्रभारी मदन सूर्यवंशी समेत कई लोग उपस्थित थे।