समाज में अहम भूमिका निभाता है मीडिया , बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता जरूरी : रोल्टा

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्तिथ प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए अधिक पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने कहा कि समाज में पत्रकारिता की विशेष भूमिका रहती है

Nov 16, 2025 - 18:46
Nov 16, 2025 - 19:26
 0  5
समाज में अहम भूमिका निभाता है मीडिया , बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता जरूरी : रोल्टा
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-11-2025
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्तिथ प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए अधिक पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने कहा कि समाज में पत्रकारिता की विशेष भूमिका रहती है और पत्रकार समाज लोगों को जागरूक करने का भी काम करता है उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रेस की विश्वसनीयता एक चिंतनीय विषय हो गया है जिस पर पूरे मीडिया जगत को मंथन करने की आवश्यकता है ताकि प्रेस की विश्वसनीयता बनी रहे। 
उन्होंने कहा कि यह दिन समाज में स्वतंत्र और उत्तरदायी प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका के सम्मान में मनाया जाता है। हमेशा से ही मीडिया लोगों के हितों की रक्षा करने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर आधारित है। उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े कर्मियों से आग्रह किया कि समाचार की विश्वसनीयता को बनाए रखे तथा  भ्रामक व तथ्यहीन सूचनाओं को जारी करने से पूर्व तथ्यों को पूर्ण रूप से जांचना आवश्यक है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की सहायक प्रोफेसर डॉ. पंकज ने मीडिया की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए पत्रकारों को सतर्कता, जागरूकता व निष्पक्षता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। 
उन्होंने आर्टीफिश्यल इंटेलीजेंस के कारण बढ़ती भ्रामक सूचनओं से सतर्क रहने को भी कहा। इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. संजीव अत्री वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया मे पारदर्शिता की महत्वता पर प्रकाश डाला और मीडिया पाठकों एवं दर्शकां को वास्तविक एवं भ्रामक खबरों के बीच में अंतर की परख करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ पत्रकारिता क्षेत्र में तकनीकी परिवर्तन भी देखा जा रहा है। इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ममता नेगी ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथिगणों तथा पत्रकारों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय प्रेस दिवस की महत्ता पर अपने विचार साझा किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow